बिहार के डिप्टी तारकिशोर प्रसाद को 6 बड़े मंत्रालय मिले हैं.. उन्हें बिहार के वित्त मंत्रालय के साथ साथ वाणिज्य कर, वन और पर्यावरण, सूचना प्रद्योगिकी, आपदा प्रबंधन विभाग नगर विकास जैसे अहम विभागों के जिम्मेदारी मिली है... यानि तारकिशोर प्रसाद बिहार की वित्तिय हालात को सुधारने के साथ साथ सभी शहरों की सूरत भी संवारेंगे.. तारकिशोर प्रसाद को वो सारे विभाग मिल गए हैं.. जो पहले सुशील मोदी के पास हुआ करते थे. 17 नवंबर को तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के नए वित्त मंत्री के तौर पर पद्भार संभाल लिया. इस मौके पर बिहार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने उनका स्वागत किया... नए डिप्टी सीएम को सचिवों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट किया है
मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार का सपथ ग्रहण
News Reports
नोट- मेरा कोई दूसरा शाखा नहीं हैं।