हिंदी में एक कहावत है घर में बच्छा पैदा हुआ नहीं कि झुनझुना पहले खरीद लिए।
POK पर एइर स्ट्राइक की गलत खबर पर साहेब के सारे गोदी के लाल एक साथ झूट बोलने शुरू हो गए थे इस भांड मीडिया ने भारत कि बाहदुर सेना का जितना अपनाम किया है उतना तो पाकिस्तान ने भी नही किया होगा, इसकी वजह से भारत की सेना स्पष्टीकरण देना पर रहा है यह लोग तो अपनी TRP के लिए देश को भी बेच सकते हैं तो सेना किया चीज हैं शर्म ही तो चुल्लू भर पानी में डूब मारो।
भारत द्वारा गुलाम किया हुआ कश्मीर में पिनपॉइंट स्ट्राइक अफ़वाह हैं। ऐसी कोई कार्यवाही सेना ने नहीं कि हैं। पहले यह दावा चमाचर एजेंसी ANI ने सेना के हवाले से कहा कि गुलाम कश्मीर में एयर स्ट्राइक की खबर फर्जी हैं।
भारतीय सेना के महानिदेशक सैन्य क्षेत्र अभियान जनरल परमजीत सिंह ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की कार्यवाही की रिपोर्ट वाली बात बिल्कुल शत् प्रतिशत फर्जी हैं।
भारतीय सेना की और से आज यानि गुरुवार को कोई कार्यवाही नहीं कि गई है।
बाद में इस बार में स्पष्ट किया गया कि समाचार एजेंसी PTI की स्टोरी 13 नवंबर को हुए सीजफायर उलंघन के विश्लेषण पर आधारित हैं।
उन दिन पाकिस्तान की कई चोकियो को उड़ाने वाले वीडियो भी सामने आए थे।
जो कि बिल्कुल असत्य थे, गोदी मीडिया के द्वारा फेक न्यूज फैलाया गया था।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में LOC के साथ कई इलाकों में भारी गोलाबारी की जिसमे, कम से कम चार नागरिकों के अलावा पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। भारतीय सेना सेना ने टैंक रोधी निर्देशित मिसाईल और तोपो के कई पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला किया, जिसमे काम से कम 8 पाकिस्तानी सैनिक मेरे गए और 12 अन्य घायल थे।
News Reports
Md Karim Didar