नई दिल्ली:
पैगंबर मुहम्मद Sb. के शान में गुस्ताखी करने वाले बाबा के खिलाफ जामिया नगर के थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।यह शिकायत दिल्ली के ओखला विधानसभा सीट के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान द्वारा दर्ज कराई गई। जिसकी जानकारी खुद अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करके दी।
नबी ﷺ की शान में गुस्ताखी करने वाले नरसिंहानंद के खिलाफ जामिया नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की, @DelhiPolice से अपील है कि इस गुस्ताख़ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) April 3, 2021
नरसिंहानंद जैसे लोग समाज में रहने लायक नहीं हैं।ये लोग देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं,इन्हें खुला नहीं छोड़ा जा सकता। pic.twitter.com/2P4b1SOvpZ
यति नरसिंह आनंद स्वामी पर FIR दर्ज करने के बाद अमानतुल्लाह खान ने बताया कि नबी ﷺ की की शान में गुस्ताखी करने वाले नरसिंह आनंद के खिलाफ जामिया नगर के थाने में लिखित शिकायत दर्ज की.. दिल्ली पुलिस से अपील हैं कि इस गुस्ताख पर कड़ी करवाही करे। ताकि कोई दूसरा नबी ए करीम की शान में गुस्ताखी न कर सके।
नरसिंह जैसे लोग समाज में रहने लायक नही हैं। ये देश की एकता को भंग करने की काम कर रहा हैं। देश में अशांति फैलाने की काम कर रही हैं।इन्हे खुला नही छोड़ा जा सकता, इन्हे जेल के सलाखों के अंदर होनी चाहिए।