जफर मंसूरी ने मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर दिया, सोशल मीडिया के दिग्गज बोले 'संघ' इसे ऑक्सीजन जिहाद भी बोल सकता हैं।

Md karim Didar
By -




बढ़ते कोरोना वायरस की संक्रमण को देखते हुए और सरकार की लाचार सिस्टम की किल्लत से प्रतिदिन शहर और गांव में लाखो की संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। हजारों की संख्या में लोगो की मृत्यु भी हो रहे हैं। सरकार ना ही corona संक्रमित लोगो पर ध्यान दे रहा हैं और न ही सिस्टम पर, जिससे अब तक पूरे भारत में लाखो की संख्या में लोगों की डेथ भी हो चुकी है।
शहरी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो रही हैं। और ग्रामीण क्षेत्रों में तो दूर दूर तक कोई अस्पताल भी नहीं हैं।कई ऐसे तस्वीर भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें अस्पताल के अंदर मरीजों में साथ गलत बेहवार भी हो रहा हैं। कोई मरीज ऐसे भी पाए गए है। जिसकी सिर्फ थोड़ी बहुत खांसी थी। आज अस्पताल में भर्ती हो रही हैं और कल उसकी शव मिलती हैं।
हद तो तब हो गई जब एक corona संक्रमित महिला को ऑक्सीजन की जरूरत थी। ऑक्सीजन भी मिल गई।
मगर उस अस्पताल में काम कर रहे एक वॉट बॉय ने उस महिला के साथ रैप करने की कोशिश की, बेचारी लाचार महिला उस हालत में जिस समय उसे ऑक्सीजन की जरूरत थी, उसे उस हालात में भी अपनी इज्जत वा आभरू बचाकर भागना पड़ा।
ऐसी हमारी देश की सिस्टम हैं। देश की पूरे सिस्टम को भंग करके रख दिया है।
लेकिन इस महामारी में भी कुछ ऐसे इंसानों के बीच रहने वाले मसीहा है। जो दूसरे की जान को अपना जान समझता हैं।
इसीलिए तो पूरे ऑक्सीजन की फैक्ट्री corona के मरीजों के लिए दान कर दिया-- 

जफर मंसूरी

इंदौर के नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल और अपर संदीप सोनी ने इंडियन इंजीनियर वर्क्स के एमडी जफर मंसूरी से आग्रह किया था कि ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए वो किराए पर उनकी फैक्ट्री की ऑक्सीजन सिलेंडर उपलंध कराएं।
जफर मंसूरी ने बढ़ते corona केस के बीच न सिर्फ रेडिसिल्वर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर दिए और इंसानिया के नाते उसका किराया लेने से भी इंकार कर दिया।





Tags:

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!