Katihar
बिहार के कटिहार जिला के पावर हाउस प्लांट में अचानक आग लगने से काफी नुकसान हुआ।
दृश्य काफी भयभक था। आग बेकाबू हो गया था, वहां का मंजर ही कुछ अलग हो गया था। लोगो में काफी डर का माहोल था,
आग लग जाने के कारण कटिहार के सभी विभाग, कॉलेज, स्कूल, सरकारी कार्यालय, गैरसरकारी संगठन में भी बिजली कटौती थी। इससे तो ज्यादा ग्रामीण इलाकों मे बिजली की परेशानी होगी। क्योंकि जब थोड़ी हवा या आंधी होती हैं, तो 4-5 दिन बिजली गायब हो जाती हैं।
और अब तो पावर हाउस में आग लग चुकी हैं। काम से कम 30 दिन तक ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति होगी।
Lockdown की वजह से बच्चो की स्कूल भी बंद हैं।
और कटिहार के ग्रामीण इलाकों की हालत इतनी खराब हैं कि अपने बच्चे की रात की पढ़ाई के लिए ठीक से लालटेन की भी व्यवस्था नहीं कर पाएगी।
क्योंकि ज्यादातर लोगों दिहारी मजदूर हैं कभी कभा तो अपनी पेट की निवाला भी जुगार नही कर पाती।
यहां पे बच्चो को स्कूली शिक्षा की काफी जरूरत हैं।
मगर लचर बिजली व्यवस्था इस पर कभी ध्यान ही नही देती।
पावर हाउस में आग लगने का कारण यहां के दलाल कोंट्रक्टर और ऑफिसर हैं।
कटिहार के पावर हाउस में आग लगने का कारण?
झूलती हुई तार
खराब वेंटीलेटर
मूल रकम से मुनाफा कमाना।
दलाल नेता की जेब गरम
Experience engineer का चयन ना होना।
पावर हाउस की समय समय पर मरम्मत कार्य बाधित होना।
और भी कई कारणों की वजह से पावर हाउस में आग लगी हैं।
कटिहार के स्थानीय पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए और जो इसकी जिम्मेदार हैं उस पर कड़ी करवाही होनी चाहिए।
क्योंकि corona महामारी,स्कूल बंद और घर पर लाइट न होने की वजह से बच्चो की तालीम में कमी आएगी Reports
Md Karim Didar