Barsoi
लचर स्वास्थ विभाग के खिलाफ़ CPIML के सभी बिधायक एमपी और उसके कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठा हैं। इसी बीच कॉमरेड महबूब आलम अपने विधानसभा क्षेत्र में कल यानी 21 मई को अनशन में बैठा हुआ था।
उसका कहना हैं कि अभी शहर से ज्यादा गांवों में corona की मरीज़ पाया जा रहा हैं। और ग्रामीण अस्पतालाओ की हालत काफी खराब हैं। न बेड की सही से व्यवस्था और न ही ऑक्सिजन सिलेंडर की सही से व्यवस्था है।
और बात करे बारसोई के रेफरल अस्पताल की तो वहां फिलहाल चलने लायक सही व्यवस्था हैं। मगर कॉमरेड महबूब आलम ने बताया कि आने वाले समय में हो सकता हैं कि corona की तिसरी वेब भी आए। और तीसरे वेव में सबसे ज्यादा प्रभावित ग्रामीण इलाकों में होगा। इसलिए महबूब आलम की मांग, 2 करोड़ रुपए का खर्च एक सामंती ताकतों के हाथ में न रहकर विधायक की निगरानी में उस पैसे का सही से स्वास्थ विभाग में खर्चा हो। और साथ ही साथ अस्पताल में 200 बेड की इंतजाम हो, ताकि किसी आम आदमी को अपने इलाज करने में कोई परेशानी नहीं हो, उसकी इलाज सही से हो इसलिए हम धरना और भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं - Mahboob Alam
(हमें आपने विधायक पर पूरी उम्मीद हैं कि सामंती ताकतों से लड़कर एक आम इंसान को उसकी हक दिलाएगी)Md Karim Didar