बारसोई
बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष Kazim irfani ने कल यानि गुरुवार को आइसा के,
पार्टी दफ्तर से लिखित चिट्ठी जारी की और कटिहार के DM से मांग कि, सरकार के द्वारा कोविद 19 में दिए गए समय में परिवर्तन किया जाए।
क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूर और छोटे किसान होते हैं और 7 बजे से लेकर 10 बजे तक अपने खेती में जाते हैं। पटसन में पानी देना, पटसन से खरपतवार को अलग करना,और भी कई जरूरी काम होते हैं इसलिए kazim Irfani ने कहा कि lockdown की थोड़ी सी गाइडलाइन में परिवर्तन किया जाए, जो समय सुबह को राशन, सब्जी, के दुकान खुलने की थी। उसे साम के समय 3 से 5 बजे तक किया जाए। ताकि किसी भी गरीब मजदूर को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
काजिम इरफानी की ट्वीट देखे......
जिला पदाधिकारी कटिहार को लॉक डाउन के दौरान सब्जी-फल-दूध व रासन की दुकान खोलने के समय परिवर्तन करने के सम्बंध में पत्राचार के माध्यम से अनुरोध किया है। @MdKarimDidar @MahboobCPIML @tarkishorepd @DM_Katihar @News18Bihar @ETVBharatBR @KashishBihar @firstbiharnews @Live_Cities pic.twitter.com/BW0gyKE5iK
— Kazim Irfani (@KazimIrfani) May 6, 2021
Reports