आबदपुर थाना PIC 1 |
नशा की लत बहुत बुरी लत हैं, हमने अपने जिंदगी में देखा हैं कइयों की घर बर्बाद होते हुए। घर में हमेशा पति पत्नी के बिच झगड़ा होते हुए। आपस में आपसी भाईचारा को खत्म होते हुए- (कारण नशा)
नशा की लत ज्यादातर युवा पीढ़ी को लगती हैं. इसमें युवा पीढ़ी.. गांजा, अफीम, चरस, हीरोइन, ड्रग्स आदि के शिकार हो जाता हैं। नशे में धुंध रहता हैं, अपने से बड़े बुजुर्ग की इज्जत करना भूल जाते हैं, गाली देने लग जाते हैं, मां बाप की इज़्ज़त को सरेआम तार तार कर देते हैं। अत्यधिक नशीला पदार्थ के उपयोग कर लेने से अपना आपा खो देता हैं, दूसरे की बहन,बेटी के साथ जबरदस्ती करते हैं। जब नशा की लत लगे हुए काफी दिन हो जाते हैं.. गांजा अफीम,चरस, शराब पिए बिना रह नहीं सकता.. जेब में पैसा की कमी जो जाता हैं तब गलत राह चुनता हैं, बेशक वह नशेड़ी क्राइम को ही अपना पेशा(धंधा) बना लेता हैं।
इसी चिंता की विषय को देखते हुए युवा नेता कॉमरेड Quazi Shahbaz ने धरपकड़ आंदोलन चलाया था ताकि आने वाली पीढ़ी इस का शिकार न हो...
प्रशासन से मांग किया था कि इस धरपकड़ आंदोलन को संज्ञान में लिया जाए, आबादपुर थाना के प्रभारी ने संज्ञान में लिया, जिससे अपराधियों की गिरफ्तारी हुई और आंदोलन सफल हुआ
काजी शाहबाज ने पूरे बारसोई सहित आबादपुर के पुलिस का अभिनंदन वा शुक्रिया अदा किया।
Reports