माले विधायक महबूब आलम कुछ दिन पहले बिधानसभा में गए हुए थे, जब महबूब आलम पटना से अपने बलरामपुर बिधनसभा में लौट रहे थे। ट्रेन में विधायक 10 जुलाई को सफर कर रहे थे, पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन से बारसोई आ रहे थे, तभी रास्ते में विधायक जी का कीमती सामान चोरी हो जाता हैं। वह अपने बॉडी गार्ड के साथ कैपिटल एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे, विधायक महबूब आलम के गार्ड ने बताया कि विधायक जी और हम रात में खाना खा कर ट्रेन के सीट पर बैठे हुए थे, तभी कुछ देर बाद आंख लग गए, और सीट पर लेट गए, थोड़ी देर बाद जब विधायक जी का गार्ड समान को देखते हैं। तो समान वहा से गायब था। गार्ड ने ट्रेन के डिब्बे के चारो ओर समान को ढूंढा मगर गार्ड को कोई सामान नहीं मिला, विधायक जी को जब गार्ड ने सामन के बारे में बताया तो विधायक जी ने भी अपने समान को काफी ढूंढा मगर विधायक जी को अपना सामान नहीं मिला, तब विधायक जी बारसोई के रेल पुलिस थाने में अपने समान चोरी की शिकायत दर्ज करवाई.. समान को जल्द से जल्द ढूंढने का आश्वासन दिया..
विधायक जी कैपिटल एक्सप्रेस(3246) के 2 वर्थ के सीट नंबर 27 एवं 29 में अपने बॉडीगार्ड के साथ सफर कर रहे थे।
Reports
Md Karim Didar