"जामिया शूटर" रामभक्त गोपाल ने फिर उगला ज़हर

Md karim Didar
By -
जामिया नगर में जब CAA और NRC का प्रोटेस्ट हो रहा था तब रामभक्त गोपाल सरेआम सड़क पर "देशी कट्टा" से आंदोलन कर्ता पर गोली चलाई थी..
मगर सरकार और पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया..
अब रामभक्त गोपाल खुले सांड की तरह अपने मुंह से जहर उगल रहा हैं। वह मुस्लिमो को गाली देते हैं, मोबलिंचिंग में अपना समर्थन देते हैं।
फिलहाल कुछ दिन पहले वह अपने विडियो कांफ्रेंस में कहते हैं, जब मुल्ले काटे जाएंगे.. राम राम चिल्लाएंगे..
रामभक्त गोपाल कहते हैं चाहे मुझे जेल क्यों न हो जाए, मैं अपनी बात पर अड़ी हू। 
रामभक्त गोपाल के अभद्र टिप्पणी से लोगो ने ट्विटर पर ट्रेंड चलाया #ArrestRambhaktGopal 
#ArrestRambhaktGopal वाला hastag पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा था। 
लेकिन फिर भी पुलिस गोपाल को अभी तक गिरफ्तार नही किया हैं। लोगो ने सवाल उठाया कि आखिर गोपाल के पीछे कौन-कौन लोग हैं, पुलिस रामभक्त गोपाल को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया हैं? किया इसके पीछे कोई खास राजनीतिक पार्टी का हात हैं, सवाल होना भी लाजमी हैं। इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं गोपाल, लेकिन फिर भी पुलिस गिरफ्तार नही करते हैं।

रामभक्त गोपाल की वीडियो देखे. जिसमें वह कहते हैं.. जब मुल्ले काटे जाएंगे..राम राम चिल्लाएंगे..

ट्विटर के माध्यम से लोगो ने रामभक्त गोपाल की अरेस्ट के लिए आवाज उठाई...

Tweets देखें....

Tags:

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!