लेखक- Md Karim Didar
दहेज प्रथा आज से नही बरसो से चली आ रही हैं। दहेज प्रथा से समाज को काफी नुकसान भी हो रहा हैं। लेकिन फिर भी लोग बिना दहेज के शादी करने को तैयार नहीं है। लड़की की उम्र चाहें कितनी भी हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बस दहेज में मोटा रकम होना चाहिए बुलेट बाइक चाहिए... और कई तरह की फरमाइश होता हैं, लड़के वालो की तरफ से...हमारा समाज कहा जा रहा हैं इस बात को हमे समझना होगा नही तो न जाने कितनो लड़की की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।
समाज को शिक्षित होने की जरूरत हैं। दहेज पर कड़ी कानून बनने की जरूरत हैं। हर गांव में दहेज के खिलाफ एक कम्यूनिटी बनाने की जरूरत हैं। लोगो को शरिया कानून अपनाने की जरूरत हैं। बहु को बेटी जैसी नजरिया से देखने की जरूरत हैं। नही तो न जाने अख़तरा खातून जैसी कितनो लड़की, इस तरह मौत का शिकार होना पड़ेगा।
अख्तारा खातून की शादी आबादपुर थाना के किसी गांव में हुई थी। अख्तरा खातून के पिताजी की पारिवारिक स्तिथि खराब थी, उसकी शादी हो गई शादी के सालो बीत गए, मगर उसकी ससुराल वालों उस पर अत्याचार और जुल्म ढाते रहा।
लड़की को शारीरिक रूप से अघात किया गया, मगर पापा की गरीबी को देखते हुए लड़की मायके में शशुराल वाले की करतूत बता नही पा रही थी। धीरे धीरे ससुराल वालों की अत्याचार बढ़ता गया, आखिरकार लड़की को जिंदा जला दिया,
हम कैसी समाज में जी रहे हैं, जहा सिर्फ दहेज के लिए लड़की को जिंदा जलाया जा रहा हैं। उसे टॉर्चर किया जा रहा हैं।
समाज को बदलना होगा, दहेज के खिलाफ आंदोलन करना होगा।
आखिर दहेज प्रथा कैसी खत्म होगी?
Tweet देखें
देहज जैसी घटिया प्रथा का कड़ी विरोध होना चहिए....इस मामले को आबादपुर पुलिस जल्द से जल्द संज्ञान में ले, और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दे।
— Ravish Kumar (Parody) (@MdKarimDidar) June 29, 2021
ताकि कोई ऐसी हरकत करने से पहले हजारों बार सोचे..@DM_Katihar @bihar_police @SpKatihar @CrimeBrDelhi https://t.co/DJv4icpPi3
#justis_for_Akhtara_Khatoon
— Md Anjar Alam (@MAAlam20689663) June 29, 2021
पति और उनके परिवार वालों ने देहज़ के खातिर जिंदा जला दिया
कटिहार, बारसोई , अबादपुर थाना ,@NitishKumar @DulalChandraGo3 @SpKatihar @RJDforIndia @KazimIrfani @ndtvindia @ajitanjum @aajtak @ABPNews pic.twitter.com/6sxpiSZS64
#justis_for_Akhtara_Khatoon
— Md Anjar Alam (@MAAlam20689663) June 29, 2021
पति और उनके परिवार वालों ने देहज़ के खातिर जिंदा जला दिया
कटिहार, बारसोई , अबादपुर थाना ,@NitishKumar @DulalChandraGo3 @SpKatihar @RJDforIndia @KazimIrfani @ndtvindia @ajitanjum @aajtak @ABPNews pic.twitter.com/6sxpiSZS64
नहीं बिल्कुल नहीं....
— Ravish Kumar (Parody) (@MdKarimDidar) July 2, 2021
लव मैरेज से कभी भी दहेज प्रथा नही रुक सकता हैं।
इसके लिए अपने कौम के मोमिनों को शिक्षित होना बहुत जरूरी हैं। और उससे भी जरूरी है.. शरिया तालिम https://t.co/msgihijvy5