Katihar
घटना कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के संकोशी मंदिर के पास की हैं। अज्ञात गुंडे की गैंग जिसका पता पुलिस अभी तक नहीं लगा सका हैं। हमलावरों की अभी तक पहचान नही हो सकी हैं। गोली मारकर शिवराम पासवान की हत्या कर दी गई।
आपको बता दे कि शिवराम पासवान कटिहार जिले के एक वरिष्ठ व्यक्ति के साथ-साथ एक अच्छे समाज सेवक भी थे।
आपको बताते चले कि कटिहार के मेयर की हत्या की खबर सुनते ही विधायक दल के नेता कॉमरेड महबूब आलम ने इसकी कड़ी निंदा की और अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।
वही बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तार किशोर प्रसाद ने शोक व्यक्त किया, शिवराम पासवान के आत्मा की शांति देने वाली बात कही, लेकिन तार किशोर जी अपने ट्विटर हैंडल में लिखते हैं कि कटिहार की मेयर की हत्या नही निधन हुआ हैं।
आदरणीय श्री तार किशोर प्रसाद की tweet देखें।
कटिहार के महापौर और प्रसिद्ध समाजसेवी शिवराज पासवान जी के निधन की खबर से स्तब्ध और मर्माहत हूं। उनके देहावसान से कटिहार के राजनीतिक व सामाजिक जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व उनके शोकसंतप्त परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Tarkishore Prasad (@tarkishorepd) July 30, 2021
ॐ शांति। pic.twitter.com/ld3ZuRxqaS
फिलहाल अभी तक गुंडों का कोई पता नहीं लगा हैं। पुलिस प्रशासन अपराधियो की तलाश में जुटा हुआ हैं।
बताते चले कि महबूब आलम जी, बढ़ते अपराध को देखते हुए अपराधियो को सजा दिलाने के लिए और शिवराम पासवान को इंसाफ दिलाने के लिए, शिवराम पासवान के हत्या के मामले को विधनसभा के समक्ष पेश किया।
कॉमरेड महबूब आलम सदन में अपनी बात रखा। जिसमें वह मेयर के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग करते नजर आए। Video देखें..