Author-Karim Didar
बिहार के कटिहार जिला के प्रधानाचर्य ने नाबालिक छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश, लड़की कक्षा 4 में पढ़ती थी।
लड़की सुबह तैयार होकर स्कूल गई.उसके कुछ देर बाद लड़की को प्रधानाचार्य ने अपने क्लास रूम में बुलाया लड़की से बुरे बुरे बर्ताव करने लगे..लड़की की गाल काटने लगे, लड़की के जोर से चिल्लाने से गांव के लोग इकट्ठा हो गए।
सभी गांव वालो को प्रधानाचार्य की असलियत पता चल गई। गांव वालो ने चप्पल से तो कोई लाठी के प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी।
यह घटना सीमापुर गांव स्थित पिपरी बहियारपुर प्राथमिक विद्यालय के हैं।
इसकी सूचना जब बरारी के पुलिस प्रशासन को दी गई तो, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पीरित से बयान लेकर प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया..
अपराधी की मेडिकल चेकअप कटिहार के सदर अस्पताल में चल रहा हैं।