Twitter पर ट्रेंड करने लगा AMU Kishanganj centre...

Md karim Didar
By -

AMU किशनगंज सेंटर का मुद्दा आज का नही हैं। बरसो पहले का मुद्दा हैं। सरकार की सोतला बेहवार के कारण आज भी एएमयू किशनगंज सेंटर बीरान परा हुआ हैं। न ही केंद्र सरकार ध्यान दे रहा हैं,और न ही राज्य सरकार चुप्पी तौर रहा हैं। नेताओं ने सीमनचल के लोगो को इलेक्शन के समय सिर्फ ख़्वाब दिखाने का काम किया।12 साल हो गए इस युनिवर्सिटी का लेकिन फंड रिलीज नही हुआ। सीमांचल के बुद्धिजीवी लोगों ने सरकार पर तंज कसते हुए सरकार से सवाल किया और साथ ही साथ ट्विटर पर #FundForAMUKishanganj ट्रेंड करने लगा। लगभग 2 से 3 घंटे में 3 लाख ट्वीट के साथ ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग करने लगे। 

Fund for AMU Kishanganj trending लगभग 4 से 5 घंटे तक टॉप पर रहा।

जिसमे Karim Didar नाम एक यूजर ने लिखा।

""मैं @MdKarimDidar बिहार के कटिहार जिला से हूं, मैं सरकार से मांग करता हूं, एएमयू किशनगंज सेंटर बने और फंड रिलीज हो""

Tweet

हालाकि एक पैरोडी अकाउंट ने ट्रेंडिंग होने से पहले ही हैशटैग को अवगत कर दिया था।

AISA के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष ने लिखा.... 

हम भारत के लोग, भारत को, एक संपूर्ण राज्य बनाने के लिए......फिर हमारे सीमांचल इलाके के साथ भेदभावपूर्ण नीतियां क्यों @narendramodi जवाब दो।

विधायक महबूब आलम एएमयू किशनगंज सेंटर बनने के समर्थन में और सरकार को तंज कसते हुए लिखते हैं।

सोशल एक्टिविस्ट रियाज लिखते हैं।

ज़ालिम को जो न रोके वो शामिल है ज़ुल्म में क़ातिल को जो न टोके वो क़ातिल के साथ है #FundForAMUKishanganj 


और साथ ही साथ इस हैशटैग का कई नेताओं ने समर्थन किया। दर्जनों कांग्रेस नेता इसका समर्थन किया।

AIMIM के मुखिया जनाब असदुद्दीन ओवैसी साहब ने भी #FundForAMUKishanganj हैशटैग के साथ ट्वीट किया।

 

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!