कटिहार - बरसाई के बेलवाडांगी पालकोट गांव में डकैतों ने लाखो की लूट को दिया अंजाम। सोना चांदी के साथ लाखो रुपए को उड़ा कर ले गए। साथ ही अभिराम के परिवार को तमंचा के डर दिखा कर लूट को अंजाम दिया। लूट के बाद पुलिस घटना स्थान पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर घटना का जायज़ा लिया और पुलिस के जवान मामले की छानबीन में जुट गई हैं।