कटिहार की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए देश के कौने -कौने से ट्वीटर पर जस्टिस फॉर महेनूर, हैशटैग ट्रेंडिंग करने लगे।

Md karim Didar
By -
बीते दिन 24 मई की घटना हैं,16 साल की नाबालिक माहेनूर जब शाम को घर से बाहर जाते हैं तो, कुछ असामाजिक तत्वों उसे अगवाह करते हैं, बलात्कार करते हैं, नाबालिक की शव मृत अवस्था में पड़ोसी के घर से मिलता हैं।
पुलिस की जांच पड़ताल से अपराधी की गिरफ्तारी हो गई हैं। मुख्य अपराधी मुखिया के छोटे भाई को बताया जा रहा हैं,जिसपर माहेनूर के रेप करने का आरोप हैं। फिलहाल आरोपी को पुलिस मेडिकल जांच के बाद कटिहार जेल में भेज दिया हैं। पुलिस के जांच जारी हैं अन्य 9 लोगों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगे हैं।

मुख्य आरोपी कौन?

मुख्य आरोपी मुखिया के छोटे भाई कुशुम लाल बिस्वास हैं।

पुलिस पर मामले की लीपापोती का आरोप?

इस मामले में लोगों का कहना है की पुलिस की तरफ से एक प्रेस रिलीज आता है जिसमें बताया जाता है कि उसके साथ रेप नहीं किया गया है और कोई बाहरी चोट नहीं है. लेकिन इस मामले में परिजनों का कहना है की पुलिस इस मामले की लीपापोती करके आरोपी को बचाना चाहती है. इसी कारण से लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. कई जगह पर आगजनी की गई तो कई जगहों पर कैंडल मार्च निकाला गया।
 फेसबुक पर पोस्ट होने लगे #JusticeForMahenoor ,माहेनूर को इंसाफ दिलाने के लिए लोगो ने उठाए आवाज़।
सोशल एक्टिविस्ट करीम दीदार ने अपने पोस्ट में लिखा कि रेपिस्ट को फांसी की सजा होनी चाहिए।

ऑल सहादत वेलफेयर ट्रस्ट और मदनी यतीम खाना के संचालक आफताब ताज ने बच्ची के लिए दुआ की और पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की।

हसन टीचिंग सेंटर के डायरेक्टर हसन राजा ने माहेनूर को इंसाफ दिलाने की बात कही और दोषियों को सजा देने की बात कही, ताकि हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रहे।

बलरामपुर विधानसभा के विधायक जनाब महबूब आलम ने आंदोलन में सामिल होकर, बलात्कारियों को सजा दिलाने की मांग की।

साथ ही साथ देश भर में महेनूर को इंसाफ दिलाने के लिए लोगो ने धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किए, बलात्कारियों को सजा दिलाने के लिए सड़क जाम कर लोगो ने टायर जलाकर नीतीश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #JusticeForMahenoor 
टीपू सुलतान पार्टी के फाउंडर prof शैख सादिक ने ट्वीट कर दोषी को फंसी की सजा दिलाने की मांग की।

किशनगंज के कांग्रेस एमपी जनाब Dr. Jawed ने  लिखा 

#justiceformahenoor बिहार की बेटी ! इस संगीन अपराध के सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कानून द्वारा निर्धारित कठोरतम दंड की सजा दी जानी चाहिए। मैं अल्लाह से प्रार्थना करता हूं कि परिवार को इस कठिन समय से लड़ने की शक्ति दे।

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!