सिदरा एशिया की तीसरी महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में सबसे बड़ी पारी खेली है. वह पाकिस्तान की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी के अलावा ओवर ऑल देश की (महिला/पुरुष) चौथी क्रिकेटर हैं. सिदरा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर क्रिकेट के चाहने वालों की तरफ से और लिखा जाना चाहिए.
महिला क्रिकेट को क्यों तवज्जों नही दिया जाता हैं?
By -
Friday, November 04, 2022
महिला क्रिकेट को उतनी ही तवज्जो दी जाती है जितनी आज सिदरा अमीन के शतक (176*) को दी जा रही है. सिदरा को शतक लगाए और मैच समाप्त हुए कई घंटे बीत चुके हैं. सर्च करके खुद देख लीजिए कुछ सिलेक्टेड हिंदी/अंग्रेजी की वेबसाइट ने खबर पब्लिश की है. कुछ दिन पहले मैंने कहा था महिला क्रिकेट क्राउड मैटेरियल नहीं है. अगर कोई पुरुष क्रिकेटर होता तो अब तक न जाने अलग-अलग एंगल से कितनी स्टोरीज तैर रही होतीं.
Tags: