अभी हमारे देश में नोटबंदी का दर्द लोगों ने भुला भी नहीं था की RBI ने आज दोबारा एक नई नोटबंदी लागू कर दी आठ नवंबर दो हज़ार सत्रह का दिन भला कौन भुला होगा। जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात को ठीक आठ बजे टीवी पर आकर एक साथ पांच सौ और हज़ार के नोटों के चलन पर प्रतिबंध लगा दिया ठीक इसी प्रकार आज अचानक आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर दो हज़ार के नोट के इस चरण पर भी प्रतिबंध लगा दिया है आरबीआई नोटिफिकेशन के अनुसार आगामी तीस सितंबर दो हज़ार तेईस दो हज़ार के नोट का परिचालन जारी रहेगा उसके बाद ये नोट चलन से हट जाएंगे तीस सितंबर के पहले आप अपने निकटवर्ती बैंक में जा अपनी दो हज़ार नोटों को बदलवा सकते हैं एक व्यक्ति को एक दिन में मात्र दो हज़ार के दस ही नोट बदल के दिए जाएंगे अगर आपको ज्यादा नोट बदलवाने हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। आरबीआई इस संबंध में जल्द ही कोई नया निर्देश जारी करने वाली है फिलहाल आरबीआई और केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद लोगों में हड़कंप समझ गया है लोग ये बार बार सोच रहे हैं कि आखिर मोदी सरकार बार बार नोट की परिक्रमा बंद क्यों लगा रही है? फिलहाल जाईए बैंक और जल्द से जल्द अपने पास रखे दो हज़ार के नोट बदला लीजिये, नहीं तो हो सकती है आप को भारी परेशानी।