बिहार के जमुई जिले में पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना आई सामने..दामाद ने सास को दिल दे बैठा।
By -
Monday, May 22, 2023
बता दे आपको की बिहार के जमुई जिले में एक दामाद अपनी ही सास को दिल दे बैठा। लेकिन प्रेमी दामाद को अपनी प्रेमिका सास से रात के अंधेरे में मिलना महंगा पड़ गया, क्योंकि उस दौरान ग्रामीण और सास के परिजनों द्वारा दामाद की जमकर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया गया। वैसे सास और दामाद के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के लखी गांव की है। जानकारी के मुताबिक बांका जिले के गोरैया थाना क्षेत्र के कचराति गांव निवासी चंदन गोस्वामी की शादी 7 साल पहले सदर थाना क्षेत्र के निवासी रामविलास गोस्वामी की बेटी काजल देवी के साथ हिंदू रीती रिवाज के साथ हुई। ससुराल आने जाने के दौरान चंदन के विधवा चाची (सास) सविता देवी से अक्सर मुलाकात होती रहती थी। इस दौरान दोनों के बीच नैन नक्श शुरू हो गया और दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। इतना ही नहीं कोरोना के इस समय, जब लॉकडाउन था तो ऐसे में लोग घरों में अलग अलग कामों में बीज़ी रहते थे। इसी दौरान लूडो खेलने की भी प्रक्रिया काफी चलन में आई थी। इसी बीच दोनों की प्यार का परवान भी सर चढ़ने लगा और दोनों एक हो गए, पर इसकी भनक चंदन की पत्नी को लग गई, जिसके कारण दोनों के बीच हमेशा विवाद होना शुरू हो गया। लेकिन दोनों सास दामाद का प्रेम कम नहीं हुआ। प्रेमिका सास के बुलाते ही प्रेमी दामाद सास का मायका लखर गांव पहुँच जाता था, जहाँ रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया और प्रेमी की जमकर पिटाई कर डाली। गांववालों ने पिटाई ऐसी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल थाना पुलिस द्वारा घायल प्रेमी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है। वहीं प्रेमी दामाद ने बताया कि चचेरी सास के साथ बीते 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच उनकी पत्नी भी उसे छोड़कर मायके चली गयी। बाकी पुलिस अब आरोपी से पूछ्ताछ कर रही है और घटना की जांच में जुट गई है