कोटा शहर के बूंदी रोड पर बीती रात रोडवेज सहित दो बसों में तोड़फोड़ की वारदात हुई। बसों में सवार यात्री चोटिल हो गए। बस कंडक्टर से मारपीट भी की गयी। एक निजी स्लीपर कोच बस में हज पर जाने वाले यात्री भी सवार थे। उनमें से कुछ को चोटें आई हैं और इधर कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी ने एनबीटी से बातचीत करते हुए कहा की बसों पर हुए हमले की घटना की पुष्टि की और आठ लोगों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार भी किया है। अब तक की जांच पड़ताल में सामने आया है की बूंदी रोड से निजी ट्रैवल्स की बस हज पर जाने वाले यात्रियों को लेकर की जा रही थी। और इसी दौरान आधा दर्जन करीब बदमाशों ने बसों पर हमला करते हुए पथराव कर दिया। बसों में तोड़फोड़ भी की गई है, जिससे दोनों बसों में बैठे यात्री सहम गए और तोड़फोड़ से बसों में बैठे हुए कुछ यात्री चोटिल भी हुए हैं। अचानक हुए इस हमले से हज पर जाने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया। निजी बस में यात्री सवार थे। देर रात पुलिस के आलाधिकारी भी जाब्ते के साथ मैं मौके पर पहुंचे और स्थिति को सम्भाला। हमलावारों ने हमला क्यों किया इसकी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
राजस्थान के कोटा शहर में हज यात्रियों पर आपत्तिजनक तत्व द्वारा हमला।
By -
Friday, May 26, 2023
Tags: