कटिहार में फिर एक मौत की कीमत 7 लाख रुपए और 10 कट्ठा जमीन लगाई गई है। मामला आबादपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव की है। मामले में पुलिस तक बात नहीं पहुंचे इसलिए ग्रामीण पंचों ने 5 घंटे की मीटिंग कर मृतका के पिता को 5 लाख, मृतका के 8 वर्षीय बच्ची के नाम दो लाख और 10 कट्ठा जमीन देकर मामले को रफा-दफा कर दिया। मंगलवार को बारसोई प्रखंड के विशनपुर गांव में 22 वर्षीय विवाहिता का शव घर में संदेहास्पद स्थिति में मिला। मामले में मृतिका के परिजनों ने ससुराल पर ही हत्या का आरोप लगाया है।
मृतिका के परिजनों ने बताया कि विवाहिता की पहले गला को तोड़ दिया गया और इसे फांसी से लटका दिया गया। ताकि सभी को यह लगे कि विवाहिता ने खुद से आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने जब आरोप लगाना शुरू किया तो तथाकथित बुद्धिजीवियों का गिरोह सक्रिय हो गया। 5 घंटे मैराथन मीटिंग के बाद जमीन और रुपए की बात को लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया। इस दौरान कुछ पैसे ससुराल वालों की ओर से मृतिका के पिता को दिया गया। पैसे मिलने और एग्रीमेंट होने के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया। मृतिका की पहचान बिशनपुर गांव निवासी मो मसूद की पत्नी रीमा खातून के रूप में हुई है।
हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश 👇
मृतिका रोमा खातून की बड़ी बहन रहनुमा खातून ने बताया कि 2 साल पूर्व उन्होंने अपनी बहन की शादी बिशनपुर गांव निवासी मो मसूद से हुई शादी में दान दहेज भी दिया। इस बीच 2 भर सोना और दो लाख रुपए देने की बात कही गई थी। शादी के एक साल बीतने के बाद उनकी बहन को एक बेटी हुई। इसके बाद उनके बहन के पति के द्वारा उनके पिता को लगातार बचे हुए सोना और पैसे देने की मांग की जा रही थी। पिताजी पैसे व सोना देने में असमर्थ थे और कुछ समय मांगा। लेकिन उनकी बहन के पति को लगा कि उनके पिता उन्हें पैसे व सोना नहीं देंगे। जिसके कारण वे लोग उनकी बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिए। इस बीच उनके पिता बहन के ससुराल पहुंचकर पंचायत भी बिठाया था। जहां पंचायत में मामला का सुलह भी करवाया गया था। लेकिन उनकी बहन के ससुराल वाले और पति दहेज के लोभी निकले। उन्हें लगा कि उनके पिता की ओर से उन्हें पैसे नहीं दिए जाएंगे। इसी कारण से उन्होंने उनकी बहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मारपीट के दौरान उनकी बहन का गर्दन तोड़ दिया गया था। जिससे उनकी मौत हुई थी। वहीं इस हत्या को छुपाने के लिए पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बहन को फांसी से लटका दिया। ताकि सभी को लगे कि उनकी बहन ने आत्महत्या की थी।