बलिया बेलन पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, और पकड़ा गया 46 लीटर विदेशी शराब

Rooh-E-Seemanchal Staff
By -

 बलिया बेलोन पुलिस के द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कटिहार के बलिया बेलोन के मीनापुर फुटानी चौक के पास ये वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बारी बारी से सभी वाहनों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दो बाइक से 51 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। मौके पर से दोनों शराब तस्कर सहित बाइक को भी थाने लाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों शराब तस्करों में 46 वर्षीय पवन शर्मा और 24 वर्ष भरत सहनी है। जिसमें पवन शर्मा, कांता, भोगांव, कदवा का रहने वाला तथा भरत सहनी बहिरा दरभंगा का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि एक के बाइक में मछली के डिब्बे से तथा दूसरे के बाइक में मखाना का बोरा से शराब बरामद हुआ है। ये लोग पश्चिम बंगाल की टोनी डिग्गी से शराब लेकर बलरामपुर, बारसोई, सालमारी होते हुए कटिहार जा रहा था कि मीनापुर के पास वाहन जांच के क्रम में पकड़ा गया। वहीं शराब पकड़े जाने पर एसडीपीओ प्रेम नाथ राम बलिया बेलोन पहुँचकर शराब तस्कर गिरोह की जानकारी लेते हुए बलिया बेलोन पुलिस के प्रयास की सराहना की। फिलहाल बलिया बेलोन पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को कटिहार न्यायालय भेज दिया गया है। साथ ही साथ थानाध्यक्ष ने शराब तस्करों को संदेश देते हुए कहा कि शराब के मामले में ज़रा भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। हर हाल में सभी लोगों को शराबबंदी कानून का पालन करना होगा।

Tags:

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!