पिछले कुछ वर्षों के दौरान जमीनी विवाद के मामले में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। आजकल तो जमीनी विवाद में लाठी गोली चलना आम हो गया है।
इसी प्रकार का एक मामला कटिहार के अमदाबाद प्रखंड की उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के चामा गांव में देखने को मिला जहाँ जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले लाठियां चलीं और उसके बाद फिर गोली की चामा गांव का रहने वाला नरेश मंडल अपनी जमीन पर घर बना रहा था। तभी उसके पड़ोस में रहने वाले, गौरी मंडल, भीम मंडल और बैघ्यनाथ मंडल अपने परिजनों एवं सहयोगियों के साथ लाठी डंडा लेकर वहाँ पहुंचे और नरेश मंडल को घर बनाने से रोक लिया। नरेश मंडली जब इसका विरोध किया तो वे लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। नरेश मंडल ने हमारे बारसोई संवाददाता मोहम्मद करीम दीदार को बताया कि इन लोगों ने लाठी डंडों से उसी और उसके सहयोगियों को पिट पीटकर घायल कर दिया। नरेश मंडल ने आगे बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने बीच बचाव कर किसी तरह उन सबको बचाया।
बाद सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहमदाबाद ले जाया गया। रास्ते में ही चामक गांव के पुल पर भी गौरी मंडल अचानक अपने सहयोगियों के साथ फिल्मी अंदाज में आया और सकती मंडल पर। देशी कट्टे से गोली चला दी शक्ति मंडल बाल बाल बचा स्थानीय राहगीरों ने किसी तरह दौड़कर भीम मंडल को पकड़कर उससे देसी कट्टा छीन लिया, लेकिन भीम मंडल मोटरसाइकिल छोड़कर किसी तरह मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर अहमदाबाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और उसने भीम मंडल की मोटरसाइकिल और देसी कट्टा जब्त कर लिया। उधर, गंभीर रूप से घायल नरेश मंडल को प्राथमिक चिकित्सा करने के उपरांत स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा सघन इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, अहमदाबाद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की घटना को लेकर आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।