साबिर रंगी को न सिर्फ पीटा गया, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया गया, जिसके कारण आज साबिर रंगी कटिहार के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच हो रहा है। साबिर रंगी के साथ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह अपनी भतीजी को लेकर फरार हो गया था। परिजनों ने साबिर रंगी और लड़की को पकड़ लिया
जिसके बाद यह तुगलकी फरमान जारी किया गया। इस तुगलकी फरमान के तहत साबिर रंगी को ना सिर्फ लाठी डंडों और रॉड से पीटा गया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में गर्म रॉड डाल दिया गया। इस मामले को लेकर साबिर रंगी की माँ ने मुख्य आरोपी
अजमेर सहित 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए मनिहारी थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी। मनिहारी पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी अजमेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मनिहारी थाना अध्यक्ष रामविलास सिंह के नेतृत्व में एसआई गौतम कुमार ने छापेमारी कर मुख्य आरोपी अजमेर को गिरफ्तार किया है। बाकी अन्य की छापेमारी की जा रही है।