बारसोई के अलग-अलग इलाको में गर्मी का कहर चरम पर हैं, न तो बारिश हो रहे है, और न ही हवा चल रही हैं, लोगो की हालत खराब हो गई हैं, लोगजनों की हालत गर्मी से बेहाल हो गए हैं, खेत खलियान, बाग बगीचे सूखे पड़े हुए हैं। लोगों के खेत के फसल बर्बाद हो रहे हैं, इन्हीं सब परेशानी को दूर करने के लिए और अपने रब को मानने के लिए लोगों ने विशेष नमाज पढ़ी, लोगो ने रो-रो कर अल्लाह तल्लाह से दुआएं की,
लेकिन अल्लाह तल्ला की करामात तो देखो नमाज पढ़ने के कुछ दिन बाद ही झमाझम बारिश बरसाना शुरू हो गए।