बारसोई के सीवानंदपुर में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुए बर्बाद।

Md karim Didar
By -


आबादपुर- बारसोई प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत स्थित तिसलिया ग्राम में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से 25 परिवारों का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज रहीं की इसके जद में आकर कुछ ही पलों में पीड़ितों के घर के सारे सामान, वस्त्र, बर्तन, अनाज, फर्नीचर आदि सभी आग की भेंट चढ़ गये. इस दौरान एक पीड़ित परिवार दिलवर की पत्नी सलमा जो कि जीविका दीदी है उसके घर में रखा एक लाख रुपये नकद एवं पूरा जीविका रजिस्ट्रेर जलकर खाक हो गया अगलगी के चलते देखते ही देखते माहौल पल भर में चीख-पुकार से भर गया. सभी पीड़ित परिवार छाती पीटने लगे. मदद को पुकारने लगे. घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों एवं ग्रामीणों की मदद से लगभग तीन घंटे के बाद इस आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस आगलगी में पीड़ित परिवारों को लाखों की क्षति पहुंची है. विधायक कॉमरेड महबूब आलम की सूचना पर अंचलाधिकारी बारसोई अमर कुमार राय ने इस आगलगी की घटना को अपने संज्ञान में लिया. अंचल कार्यालय की ओर 15 पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत के रूप में प्लास्टिक दी गई. घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए विधायक ने सभी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा राशि देने की बात कही. वहीं इस संबंध में C.O बताया कि पीड़ितों को मुआवजा राशि जल्द ही उनके बैंक खाते में भेज दी जायेगी. इस आगलगी में पीड़ितों शफीक, नाजिम, आजाद, काजिम, बशीर, हशिबुर, सज्जाद, अताबुल, रोहेद, नूर आलम, दिलवर, रहीम, शोएब, रिफा खातुन, सोनिया, लालचन, रुजेद, तफिजुल, मनवार, अंसारुल, अशरफ, बेलाल, चैल्लु, सरकार आदि के आशियाने बिलकुल ही जलकर खाक हो गये।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!