घटना कटिहार के आजमनगर प्रखंड के बैरिया गांव की है। यहाँ रहता था। बड़ा भाई मोहम्मद असलम और उसके साथ ही रहता था उसका छोटा भाई मोहम्मद सादिक। मोहम्मद असलम का बड़ा बेटा एजाज हुसैन प्रदेश में काम किया करता था, लेकिन वह कभी घरखर्च के लिए एक भी पैसा अपने पिता को नहीं भेजा करता था। हुआ यूं कि कल गुरुवार को मोहम्मद असलम का बेटा एजाज हुसैन आजम नगर स्थित अपने घर लौटा। उसे अपने ससुराल जाना था तो उसने पिता से मोटरसाइकिल की चाबी मांगी। पिता मोहम्मद असलम ने उसे यह कहते हुए चाबी देने से इनकार कर दिया।कि जब तुम घर खर्च के लिए पैसे देते ही नहीं हो तो हम तुमको मोटर साइकल भी नहीं देंगे। यह बात कहते हुए पिता ने चाबी देने से साफ इनकार कर दिया। बस इसी बात पर दोनों बाप बेटों में गर्मागर्मी होने लगी। बेटे की ओर से उसका चाचा यानी मोहम्मद असलम का छोटा भाई मोहम्मद सादिक बीच बचाव करने मैदान में उतरा, लेकिन हो गया उल्टा दोनों भाइयों में ही विवाद होने लगा। मोहम्मद सादिक ने आव देखा न ताव घर में रखा एक बांस उठाया और अपने बड़े भाई मोहम्मद असलम के सिर पर दे मारा। मोहम्मद असलम घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मोहम्मद असलम की मरते ही घर में कोहराम मच गया। मारने वाला छोटा भाई मोहम्मद सादिक घर से फरार हो गया। इधर घटना की सूचना आजम नगर पुलिस को भी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। आजम नगर थानाध्यक्ष राजीव झा ने बताया की अभी तक किसी परिजन द्वारा ना तो कोई आवेदन दिया गया है और ना ही कोई फर्द बयान आया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस तरह एक मात्र मोटर साइकिल की चाबी के कारण एक भाई ने एक भाई की जान ले ली।