नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने पर लोगों ने किया प्रदर्शन
By -
Wednesday, June 14, 2023
बारसोई प्रखंड की नलसर पंचायत स्थित वार्ड संख्या दस चांदपारा ग्राम में नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने पर व जल की सप्लाई बंद रहने को लेकर उक्त वार्ड की महिलाओं ने बंद पड़े जल मीनार के पास पहुंच कर सोमवार को अपना आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. सप्लायर व संवेदक के विरुद्ध नारेबाजी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही अविलंब पानी के सप्लाई की बात कही. मौके पर महिलाओं ने अपनी समस्या प्रकट करते कहा कि पंचायत के अधिकांश स्थानों में राज्य सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना नल-जल योजना पूरी तरह से फेल है. पंचायत के अधिकांश स्थानों पर आलम यह है कि ना तो जल मीनार कार्य कर रहे हैं और न ही लोगों को नल जल योजना का लाभ मिल पा रहा है. महिलाओं ने एक सुर में बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 10 में सप्लायर एवं संवेदक की मनमानी के चलते उक्त वार्डवासी जल की सप्लाई से महरूम हैं. लोगों ने कहा कि पिछले लम्बे समय उक्त वार्ड में जल की सप्लाई बंद रहने से यहां उक्त महत्वाकांक्षी योजना बिल्कुल ही सफेद हाथी साबित हो रही है. इसके परिणाम स्वरूप वार्ड संख्या दस में आज भी लोग आयरन व रसायन युक्त अशुद्ध पानी पीने को विवश हैं. वहीं इस संबंध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं की अगुवाई कर रहे आबादपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष मिहिर मुखर्जी ने बताया कि ठेकेदार की उदासीनता व कर्तव्यहीनता के चलते चांदपारा ग्राम में लोग उक्त महत्वपूर्ण योजना के लाभ से महरूम है, जो कि घोर चिंता का विषय है. उक्त वार्डवासियों ने अविलंब जल की सप्लाई की बात कही है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।