लो वोल्टेज की समस्या को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
By -
Friday, June 16, 2023
बारसोई प्रखंड की भवानीपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या चार, देशिया टोली- गोवालटोली एवं बनिया टोली ग्राम में पिछले लंबे समय से विद्युत आपूर्ति के नाम पर लो वोल्टेज की समस्या कायम रहने पर व नाम मात्र की विद्युत आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं में पूरी तरह से हाहाकार मचा हुआ है. बुधवार को लो वोल्टेज की समस्या से आजिज वा उपभोक्ताओं विजय कुमार साह, राजकुमार साह, तपन साह, रतन साह पवन साह, राजेन राय, नित्य गोपाल राय, कमल राय, मेहदी हुसैन इकबाल, मनौवर हुसैन, सादल दास, अभय दास, शंकर दास, दशरथ दास आदि उपभोक्ताओं ने विधुत ट्रांसफार्मर के समक्ष पहुंच कर बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. साथ ही सुचारू रूप से बिजली की सप्लाई की बात कही। इस संबंध में प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं की अगुवाई कर रहे जदयू नेता रौशन अग्रवाल ने बताया कि वार्ड संख्या चार में लो वोल्टेज की समस्या से लगभग 150 उपभोक्ता बिलकुल ही त्रस्त हैं, उन्होंने बताया कि उक्त वार्ड क्षेत्र में पिछले कई माहों से निहायत ही निम्न दर्जे की बिजली सप्लाई हो रही है। बल्ब के नाम पर मात्र फिलामेंट ही जल रहा हैं। उक्त विद्युत संकट के चलते इस वार्ड में विद्युत उपकरण खासकर पंखे, फ्रिज एवं कूलर सभी सफेद हाथी साबित हो रहे हैं. गर्मी से राहत दिलाने वाले विभिन्न विद्युत उपकरण लोगों के पास मौजूद रहने के बावजूद लोग इस भीषण गर्मी में पूरी तरह से त्रस्त है. उन्होंने बताया कि वाजिब बिल चुकाने के बावजूद यहां लोग आधुनिक सुविधाओं से बिल्कुल ही महरूम हैं. मामले में क्षेत्र के समस्त आजिज विद्युत उपभोक्ताओं के द्वारा चेतावनी भरे लहजे में अविलंब सुधार की मांग की गयी है. अन्यथा सामूहिक रूप से कनेक्शन कटवाने की बात कही हैं।