शौचालय निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Rooh-E-Seemanchal Staff
By -
बारसोई प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय रामनगर के परिसर में शिक्षा विभाग व समग्र शिक्षा के द्वारा निर्माण कराये जा रहे शौचालय में भारी अनियमितता को लेकर सोमवार को उक्त विद्यालय के पोषक क्षेत्र से संबंधित अभिभावकों ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर अपना आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. संवेदक व प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. जांच व कार्रवाई की बात कही तय सरकारी मानक के तहत अच्छे व मजबूत तरीके से शौचालय निर्माण की मांग की. प्रदर्शनकारियों की अगुवाई वार्ड सदस्य खुर्शीद आलम एवं पैक्स अध्यक्ष मामून रशिद ने की. इस संबंध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि उक्त विद्यालय में सरकारी स्तर इन दिनों से जो शौचालय का निर्माण किया जा रहा है उसमें बड़ी गड़बड़ी की जा रही है. लोगों ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य में प्रयुक्त ईट निम्न दर्जे का है. लोकल नदी की बालू जिसमें की मिट्टी मिली हुई है. उसे निर्माण कार्य में उपयोग में लाया जा रहा है. इतना ही नही सीमेंट भी तय मानक से काफी कम मात्रा में डाला जा रहा है. अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने जब इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से कि तो उन्होंने उक्त इट तथा बालू को बदल देने व उसके स्थान पर सही ईंट तथा बालू के इस्तेमाल का आश्वासन दिया था. सीमेंट की मात्रा भी उचित देने की बात कही थी. परन्तु शिकायत की अनदेखी कर उसी निम्न कोटि के ईट व बालू से ही शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा होने पर बनने वाला शौचालय बेहद ही कमजोर व गुणवत्ताहीन हो जायेगा. जिससे आगे चलकर इस्तेमाल के दौरान शौचालय के जल्द ही बेकार साबित हो जाने व उसके गिर जाने का भय बना रहेगा. मौके पर खुर्शीद आलम, मामून रशीद, मनोरंजन दास, नगरदीप दास, नारायण दास, सालेकुल आलम, दुलाल दास, गफ्फार, रकीब मुख्य रूप से शामिल रहे.
Tags:

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!