आबादपुर- आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष की द्वितीय तिथि के मौके पर बारसोई प्रखंड की बेलवा पंचायत स्थित नील सरस्वती देवी मंदिर बेलवा के प्रांगण से भगवान श्री श्री जगरनाथ देव जी की रथ यात्रा श्रद्धापूर्वक मंगलवार को निकाली गयी। मौके पर प्राणपुर विधायक निशा सिंह, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, भाजपा नेता मिहिर मुखर्जी, राजद नेता रामप्रकाश महतो, लोजपा नेत्री संगीता देवी, जदयू नेता रौशन अग्रवाल, शिव प्रकाश गाड़ोदिया, मोनू यादव एवं नील सरस्वती देवी मंदिर के पुजारियों ने मंत्रोउच्चार कर उक्त रथ यात्रा को क्षेत्र के आबादपुर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर आबादपुर की ओर रवाना किया। इस दौरान मंत्रोच्चार व ढोल नगाड़ों की गूंज से वातावरण बिल्कुल ही भक्तिमय हो गया। रथ में भगवान श्री कृष्ण, बलराम एवं देवी शुभद्रा की बड़ी ही सुंदर व मनमोहक मूर्ति सजाई गई थी। मौके पर श्रद्धालु जय जगन्नाथ के उद्घोष लगा रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए नील सरस्वती देवी मंदिर कमेटी की ओर से महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। मौके पर दिलीप राय, सपन कुमार साह, गौतम मोदक, नारायण पांडेय, रमण मोदक, दीना यादव, तिलक कुमार साह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल वदूद, भानु कुमार राय, शमशुल हक, एसडीपी प्रेमनाथ राम, आबादपुर थानाध्यक्ष इजहार आलम मुख्य रूप से मौजूद थे।