योग दिवस : नियमित करें योग, आजीवन रहें निरोग- बारसोई

Rooh-E-Seemanchal Staff
By -
आबादपुर- नौंवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित ब्राह्मण टोला ग्राम में योग शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया. भाजपा आबादपुर मंडल अध्यक्ष मिहिर कुमार मुखर्जी एवं मंडल उपाध्यक्ष नारायण पांडेय की अगुवाई में उक्त योग शिविर आयोजित किया गया। इस योग शिविर में क्षेत्र के भाजपा नेता व कार्यकर्ता तथा अन्य लोगों ने सामुहिक रूप से योगासन किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष ने बताया कि योग से विभिन्न प्रकार के बीमारियों का उपचार संभव है साथ ही शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग एक उत्तम साधन है। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण पांडेय ने कहा कि भारत ने पुरी दुनिया को बहुत सी बहुउपयोगी सिख दी हैं, योग इन्हीं में से एक है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में योग सिर्फ भारत की सीमा तक सीमित नहीं है बल्कि इसे विश्व भर में ख्याति प्राप्त हो चुकी है. इस मौके पर भाजपा नेता रमन मोदक, जय मुखर्जी, चैताली चक्रवर्ती, अमल बोसाक, कमलेश दास, सनातन राय, राजू दास, विनोद राय, देव गांगुली, सुमन मालो, दीप गांगुली, रोहित गांगुली, प्रभात डे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!