बिहार में रोजगार न होने के वजह से बिहार के मजदूर दूसरे
राज्य में जाकर मजदूरी करते हैं, ऐसे ही मोहम्मद रिजवान की कहानी हैं, मोहम्मद रिजवान कटिहार जिले के बिझारा गांव के रहने वाले हैं। खराब स्तिथि और परिवार की दननीय हालत को देखते हुए मोहम्मद रिजवान प्रदेश में दिहाड़ी मजदूरी करने चले जाते हैं। परिवार का काफी आस होता हैं उसपे, लेकिन रिजवान दिहाड़ी मजदूरी काफी ऊंची बिल्डिंग में करते हैं, परिजनों से पता चला हैं, कि रिजवान 17 फ्लोर में काम कर रहा था। उसी वक्त रिजवान 17वे फ्लोर से गिर जाता हैं, गिर जाने के तुरन्त बाद उसे अस्पताल ले जाया जाता हैं, लेकिन रिजवान की घटना स्थल पर ही मौत हो जाते हैं।