डीलर की मनमानी को लेकर प्रदर्शन, राशन वितरक को हटाने की मांग

Md karim Didar
By -
बारसोई प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत स्थित तारापुर ग्राम में आक्रोशित उपभोक्ताओं ने शनिवार को पीडीएस दुकान में पहुंच कर डीलर के विरुद्ध आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान जविप्र दुकानदार सुशांत कुमार पर वितरित किये जा रहे राशन का गबन करने तथा मनमाने तरीके से राशन कार्ड धारियों को प्रति किलो 15 रुपये के हिसाब से चावल का मूल्य देने का आरोप लगाया. मौके पर जविप्र दुकानदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसकी बर्खास्तगी की मांग की. मौके पर प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं की अगुवाई कर रहे पंचायत के मुखिया नियाज अंसारी व पंसस नसीम ने बताया कि पंचायत के डीलर सुशांत कुमार द्वारा राशन का उठाव कर माल की कालाबाजारी कर उसे बेच लिया गया है. उपभोक्ताओं को चावल के बदले प्रति किलो 15 रुपये के हिसाब से नाम मात्र की राशि थमा दी जा रही है।
इस संबंध में उपभोक्ताओं ने बताया कि वे लोग जब उक्त पीडीएस दुकानदार के पास राशन के उठाव के लिए जाते हैं तो पॉश मशीन पर उनका अंगूठा ले लिया जाता है. राशन कार्ड को भी जमा रख लिया जाता है तथा अगले दिन आने की बात कही जाती है. अगले दिन पहुंचने पर चावल नहीं देकर मनमाने तरीके से उसके एवज में प्रति राशन कार्ड धारी उपभोक्ताओं को 15 रुपये प्रति। किलोग्राम की दर से रुपये ले लेने की बात कही जाती है. उपभोक्ताओं ने कहा कि उक्त जविप्र दुकानदार द्वारा मनमाने ढंग से पीडीएस दुकान का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के हक के अनाज को बेच दिया जा रहा है तथा उपभोक्ताओं को नाम मात्र की राशि लेने के लिए विवश किया जा रहा है. मुखिया एवं पंसस ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर उन्होंने जब शनिवार की सुबह उक्त पीडीएस दुकानदार के गोदाम का जायजा लिया तो पाया गया कि गोदाम में एक बोरा भी चावल मौजूद नहीं है. मौके पर मुखिया ने उपभोक्ताओं के आक्रोश को भांपते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. इस दौरान वह पीडीएस दुकानदार मौके की नजाकत को देख वहां से फरार हो गया. सूचना मिलते ही एमओ आक्रोशित लोगों के बीच व उक्त पीडीएस दुकान पर पहुंचे. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एमओ से उक्त पीडीएस दुकानदार के करतूतों व उसकी मनमानियों से अवगत कराया. उक्त जविप्र दुकानदार से राशन नहीं लेने की बात कही. मौके पर एमओ ने उक्त जविप्र दुकानदार को बुलाया तथा उससे राशन कार्ड धारियों का राशन कार्ड लेकर उपभोक्ताओं के बीच वितरित किया.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!