आबादपुर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर बारसोई प्रखंड के हरनारोई पंचायत में घर-घर डस्टबिन का वितरण रविवार को किया गया. पंचायत के मुखिया बेलाल कादरी ने स्वच्छता मिशन को पूरी तरह से कामयाब बनाने के लिए रविवार को पंचायत वासियों के बीच डोर टू डोर जाकर डस्टबिन का वितरण किया. मुखिया ने कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता को लेकर जो सपना देखा था उसे साकार करने में हरनारोई पंचायतवासी भी अपना योगदान देने से पीछे नहीं हटेंगे. अब गांव भी स्वच्छ व सुंदर रहेंगे. मौके पर हाजी अनवर, राज मोहम्मद,रफीकुल, फरहान, डॉ नवाज, हकीमुद्दीन, जाबिर, आलम, शमीम अख्तर, अफसार हुसैन, जहांगीर, अब्दुस सलाम, दुलाल, गौतम, हरगुरी दास, हीरालाल बोसाक, नारायण, गुलाम रशूल, अमान, धमालु, सोहेल, तोहिदुर, वजीर मुख्य रूप से उपस्थित थे.