आबादपुर कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हसन रजा को पार्टी के युवा प्रकोष्ठ का बारसोई प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किये जाने पर प्रखंड क्षेत्र में समस्त कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. मंगलवार को क्षेत्र के कांग्रेसियों ने नये युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष को अपनी-अपनी ओर से बधाई देते हुए एक सुर में कहा है कि इससे पार्टी को नई ऊर्जा प्राप्त होगी. प्रखंड क्षेत्र मैं पार्टी व संगठन को बल मिलेगा. गौरतलब हो कि रजा बारसोई प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित भवानीपुर ग्राम निवासी हैं. इस संबंध में रजा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता होगी कि वे अधिकाधिक संख्या में युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ेंगे. उन्होंने इस फैसले के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मन्नी पासवान, बिहार प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश दास को साधुवाद दिया है.