बेलवा पंचायत के समीप स्थित ग्राम सनकोला में मिला अज्ञात महिला का शव
By -
Wednesday, June 07, 2023
बेलवा पंचायत के समीप स्थित ग्राम sankola/सनकोला में मिला अज्ञात महिला का शव, सुबह जब गांव के लोग बाहर टहलने निकले तो करीब सुबह सात बजे के आसपास संकोला से कुशीदा में जुड़ने वाली सड़क के बगल में अज्ञात महिला की लाश मिली, गांव वाले हैरान हो गए, गांव वालो ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी, पुलिस वारदात पर पहुंचकर शव की पहचान करने में जुट गई, फिलहाल लाश को पोस्माटम के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भेज दिया हैं, हमारे संबदाता से बात करते हुए आबदपुर थाना के पुलिस प्रभारी अजहर आलम ने बताया कि, हम शव की पहचान करने में जुट गए हैं, जब हमे शव की पहचान हो जायेगा तब बता दिया जाएगा, और साथ ही ये भी आश्वासन दिया कि, शव की पहचान के बाद जो भी इस वारदात को अंजाम दिया हैं, उसे बक्शा नही जायेगा।