बिहार में भले ही शराबबंदी कानून लागू हुए एक लंबा अरसा बीत गया हो, लेकिन आज भी शराब तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की तस्करी करने के लिए यह शराब तस्कर आए दिन नई नई तरकीबें खोजते रहते हैं। अब आप अहमदाबाद में गिरफ्तार हुए इन तीन शराब तस्करों को ही ले लीजिये। इन शराब तस्करों में एक पिता और पुत्र भी शामिल है। इस बात बेटे की जोड़ी शराब को खपाने के लिए जुगाड़ तो बड़ा लगाया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। ये दोनों बाप बेटे अलग अंदाज में शराब की तस्करी कर रहे थे, लेकिन अहमदाबाद पुलिस को इन तस्करों की भनक लग गई। बस फिर क्या था अहमदाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माया मारी, ढाला के समीप छापेमारी कर शराब तस्कर बाप बेटे को धर दबोचा। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके शराब तस्करी का अंदाज देख अहमदाबाद पुलिस भी हैरान रह गई। ये दोनों बाप बेटा दूध की टंकी में शराब की बोतल रखकर शराब की तस्करी कर रहे थे। दूध की टंकी में शराब की बोतलों को छुपाने के लिए इन्होंने ऊपर से मक्खन भी रख दिया था। ताकि किसी को भी इन पर शक ना हो। लेकिन अहमदाबाद पुलिस को इसकी भनक पहले ही लग चुकी थी। पुलिस ने इन दोनों शराब तस्करों को 47 लीटर विदेशी शराब के साथ धर दबोचा। इनके साथ एक तीसरा शराब तस्कर भी था। इस गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए अमदाबाद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अड़तीस वर्षीय विपिन कुमार सहनी और 20 वर्ष से उनका पुत्र राहुल कुमार सहनी दोनों बरारी थाना के मघेली गांव के निवासी हैं, जबकि तीसरा शराब तस्कर कटिहार के डेहरिया का निवासी है, जिसका नाम गौतम कुमार बताया जा रहा है। या तीनों मिलकर दूध की टंकी में शराब की तस्करी क्या करते थे? फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।