नैनीताल के खाई में गिरी कार, मोहम्मद शमी ने फरिश्ता बनकर बचाई शख़्स की जान

Md karim Didar
By -

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं हाल ही में समी ने मैदान के बाहर एक ऐसा काम कर दिखाया कि उनकी ऑफ फील्ड भी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। पूरी खबर जानने के लिए रिपोर्ट देखिए। बाहरी लाइफ जितनी देखने में आसान और सुकून भरी लगती है, उससे कई गुना ज्यादा खतरनाक भी है। आये दिन वहाँ सड़क हादसे की खबरें हेडलाइन में बनी ही रहती है। इस बीच उत्तराखंड में पहाड़ों की सैर करने पहुंचे मोहम्मद शमी का एक वीडियो सामने आया है जिसने यू सर उसके दिल में उनके लिए रिस्पेक्ट और बढ़ा दी है। दरअसल, मोहम्मद शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फरिस्ता बनकर एक आदमी की जान बचाते हुए नजर आ रहे। आपको बता दें बीते शनिवार को वो उत्तराखण्ड से नैनीताल जा रहे थे तभी उनके आगे चल रही एक कार का भयानक ऐक्सिडेंट हो जाता है। कार पहाड़ी से नीचे गिरने लगती है। ये भयानक हादसा देख उन्होंने अपनी कार को तुरंत रुकवाया और कार में सवार लोगों की जान बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस कार्य में mohammed Shami सफलता भी मिली और उसने कार में सवार व्यक्ति को बचा लिया। वही आपको बता दें, मोहम्मद शमी ने ये वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए उन्होंने लोगों को इस पूरे हादसे के बारे में बताया। वहीं पोस्ट कर शमी ने कैप्शन लिखा कि किसी की जान बचा कर काफी खुश हूँ। गाड़ी में मौजूद व्यक्ति बहुत भाग्यशाली है। भगवान ने उसे दूसरा जीवन दिया है। आपको बता दें इस वीडियो में वो कार में सवार यात्री की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों के बीच फिर से शमी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। अब सभी सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!