AIMIM के सीनियर लीडर और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान का फेसबुक अकाउंट हैक हुए लगभग दो दिन हो चुके हैं, अभी तक उनकी अकाउंट वापस नहीं हो पाई हैं।
I request @CyberCrimeshyd @hydcitypolice @CyberPol_Patna @TelanganaDGP to kindly nab the culprits immediately, they're still putting vulgur picture on my @facebook I'd. @Meta @BiharTakChannel @TelanganaCOPs @TelanganaToday @TOIHyderabad @HydTimes @AizazGazi @AtifAshar pic.twitter.com/K107wmvimJ
— Akhtarul Iman (@Akhtaruliman5) November 24, 2023
दरअसल अख्तरुल ईमान के फेसबुक पेज में लगभग 340k फॉलोअर्स हैं। AIMIM बिहार के प्रदेश अध्यक्ष साइबर सुरक्षा तेलंगाना, हैदराबाद में हैकर और उनके फेसबुक अकाउंट से छेड़खानी करने वालो के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं।
हालांकि फेसबुक पेज के सिर्फ स्टेटस सेक्शन तक ही हैकर की पहुंच सीमित हैं, हैकर लगातार ईमान साहब के फेसबुक स्टेटस पर न्यूड और बोल्ड फोटो के साथ पोर्न वीडियो के लिंक चिपका रहे हैं।AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष के फेसबुक टाइमलाइन में आखिरी पोस्ट 23 नवम्बर की हैं, जो आज से ठीक 2 दिन पहले की हैं। हैकर लगातार स्टेटस अपडेट कर रहे हैं, और न्यूड फोटो चिपका रहे हैं, हालांकि फेसबुक पोस्ट दो दिन पुरानी हैं। अख्तरुल ईमान ने अपने ट्विटर अकाउंट में फेसबुक पेज हैक की जानकारी देते हुए बताया कि वह लगातार फेसबुक टीम से संपर्क कर रहे हैं। और पेज वापस लाने की कोशिश की जा रही हैं, और साथ ही में तेलंगाना साइबर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज की।