आपको राजस्थान के उदयपुर का वो कांड याद ही होगा जिसमें एक दर्जी जिसका नाम कन्हैया था उसकी गर्दन काट दी गई थी तो लोगों ने गर्दन काटने का इस पूरी वारदात को सनसनीखेज बनाते हुए वीडियो बनाते हुए उसे वायरल किया था। अब एक ऐसा ही विडिओ उत्तर प्रदेश से सामने आया है। हालांकि यहाँ पर घटना कुछ दूसरे किस्म की है लेकिन इरादा वैसा ही। दरअसल यूपी के प्रयागराज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, इसमें एक युवक ने कथित तौर पर इस्लाम का मजाक उड़ाए जाने को लेकर सिटी बस जो की इलेक्ट्रॉनिक बस्ती उसके कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया। कंडक्टर की गर्दन पर तब तक वार करता रहा जब तक वो गिर नहीं गया। कंडक्टर की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में भर्ती। वहीं आरोपी ने भागते हुए अपना मोबाइल ऑन करके उससे वीडियो बनाया और वारदात करने की पूरी वजह बताइए।
इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस दौरान उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी। अब कंडक्टर और आरोपी दोनों अस्पताल में भर्ती हैं और दोनों की हालत गंभीर बनी हुई। ये घटना शुक्रवार को करीब सुबह 9:30 बजे हुई। प्रयागराज के शांतिपुरम फाफामऊ से नैनी के रेमंड जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में मौजूद enginnering कॉलेज के फर्स्ट ईयर का छात्र लारैब हाशमी आरोपी निकला। वो हाजीगंज का रहने वाला है। उसने कॉलेज के गेट के सामने किसी बात को लेकर कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा जो कि सिमरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। लारैब हाशमी अचानक चापड़ से हुए हमले के बाद बस कंडेक्टर वही गिर गया। इस हमले के बाद बस सवारी में भी हड़कंप मच गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता हमला करने वाला छात्र हाथ में चापड़ लेकर लहराते हुए भाग निकला। और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने छात्रों को घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूरी ही यानी चांदी बंदरगाह के पास से पकड़ लिया है। उसके बाद शुक्रवार की शाम को आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। वहीं बीजेपी के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इस वीडियो को लेकर के प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, यूपी पुलिस ने पर्याप्त इलाज कर दिया है। मुठभेड़ में गंभीर रूप से जख्मी हुआ डॉक्टरों के अनुसार जान तो बच गई है लेकिन वह अपने पैरों पर चलने के काबिल नहीं बचा है। जानकारी के मुताबिक जांच में जुटी पुलिस को वो हथियार बरामद हो गया है, जिससे उसने वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा वो पिस्टल और एक अन्य औजार भी बरामद हुआ है। पुलिस की तरफ से कहा गया कि उसने एक अवैध असलहे से फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर से कन्हैया लाल का केस याद आ गया। जो कि मामूली एक पोस्ट की वजह से उसकी गर्दन काट दी गई थी। वहीं अब लारैब हाशमी जो कि बीटेक का छात्र था, उसके दिमाग में क्या चल रहा था कि उसने ज़रा सी मामूली बात में चापड़ निकाल करके कन्डक्टर की गर्दन उतारने की कोशिश की।