1. चेतेश्वर पुजारा
सबसे पहला जो नाम है वो है चेतेश्वर पुजारा का। जी हाँ, 35 साल के चेतेश्वर पुजारा चार बार साउथ अफ्रीका का दौरा कर चूके हैं। चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेला था। डब्ल्यूटीसी फाइनल में पुजारा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज़ दौरे से बाहर कर दिया गया। पुजारा का साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड बेहद अच्छा रहा है लेकिन उनको अब बीसीसीआइ ने नजरंदाज करके बता दिया कि वो जल्द संन्यास ले लें। चेतेश्वर पुजारा ने साउथ अफ्रीका में खेले 10 मैचों में 535 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्ध शतक निकले। पुजारा का बेस्ट स्कोर 153 रन का है।
2. ईशांत शर्मा
इस लिस्ट में दूसरा नाम हैं इशांत शर्मा का। दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को एक बार फिर सिलेक्टर्स ने इग्नोर किया। इशांत शर्मा को 2 साल से भारत की टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल रहा है। अब टीम इंडिया के पसंद हैं मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों की तिकड़ी बनी हुई है। इसके अलावा चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम मैनेजमेंट के फेवरेट बन चूके हैं। शार्दुल ठाकुर बैटिंग और बॉलिंग से टीम इंडिया को मजबूती देते हैं। इशांत शर्मा को 2 साल से भारत के टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल रहा है। इशांत शर्मा आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ़ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट में नजर आए थे। उस मैच में वो एक विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। अगस्त 2021 में इंग्लैंड दौरे पर इशांत शर्मा का कैरिअर की उलटी गिनती पहले ही शुरू हो चुकी थी जब उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ पांचवीं विकेट झटके थे। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट के बाद ईशांत शर्मा को फिर कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला। ईशांत शर्मा टीम इंडिया के लिए 105 टेस्ट मैच खेल चूके हैं जिसमें वो 321 विकेट अपने नाम कर चूके हैं। सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ़ टेस्ट मैचों से शुरू की थी और उसी के अगले महीने इशांत को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। इशांत अब तक 80 वनडे मैच खेल चूके हैं जिसमें वो 115 विकेट चटकाने में सफल रहे। लेकिन अब इस तेज गेंदबाज की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है और इसके पास सिर्फ सन्यासी विकल्प है।
3. Ajinkya Rahane
इस लिस्ट में तीसरा नाम है आजिंक्य रहाणे का। कभी टीम इंडिया के टेस्ट मैचों में कमान संभाल चूके हैं, जिनके रहाणे आज एक मौके के लिए तरस रहे। आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में आज कराने धोनी की सीएसके का हिस्सा थे। उनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन भी आये थे। थिंक इन्हें आईपीएल में 314 रन बनाए थे। उन्होंने सीएसटी को कई हारी हुई बाजी में जिताई थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज रहाणे को आखिरी बार इस साल वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट खेलते हुए देखा गया था। टेस्ट टीम के उपकप्तान रहे रहाणे विंडीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रहे श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद रहाणे को टेस्ट टीम में मौका दिया गया था लेकिन वो वापसी सिरीज़ को यादगार नहीं बना सके। अब जबकि श्रेयस अय्यर फिट होकर टीम में लौट आए हैं ऐसे में रहाणे कुलश्रेष्ठ के लिए जगह छोड़नी पड़ी है। अब रहाणे की वापसी मुश्किल दिख रही है और सन्यासी रहाणे के पास एकमात्र विकल्प है।