Mizoram में मतगणना की तारीख बदली, 4 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

Md karim Didar
By -
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम में हुए चुनाव के बाद पूरा देश 3 दिसंबर को होनेवाले मतगणना का इंतजार कर रहा है। इसे भी चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए मिज़ोरम में चुनाव रिज़ल्ट की तारीख बदल दी है। देखिये रिपोर्ट। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब सभी की निगाहें 3 दिसंबर की और है। 3 दिसंबर को ये साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। क्या इस बार भी बीजेपी सत्ता पर कायम रहेंगी या फिर जनता कांग्रेस को मौका देंगे? लेकिन इससे भी चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी के नेताओं को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल निर्वाचन आयोग ने मिज़ोरम में मतगणना की तारीख को बदल दिया है। निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए कहा है कि मिज़ोरम में मतगणना की तारीख को बदला गया। मिज़ोरम में अब 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएँगे। वहीं इस दौरान निर्वाचन आयोग ने कहा है की ये कदम कई क्षेत्रों से आए प्रस्तावकों के चलते उठाया गया है। मिज़ोरम से आए कई प्रस्ताव में यह कहा गया था कि 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को किसी दूसरी तारीख पर रखा जाए क्योंकि 3 दिसंबर को रविवार है और इस दिन मिज़ोरम में खास महत्त्व होता है। इसी के चलते मतगणना की तारीख बदलने का फैसला लिया गया।
दरअसल आपको बता दें कि मिज़ोरम में 80% से ज्यादा ईसाई धर्म के लोग निवास करते हैं और उनके लिए इस महीने का पहला सन डे यानी की पहला रविवार का खास महत्त्व होता है और यही वजह है कि लोगों की ओर से लगातार ये प्रतिक्रियाएं आ रही थी और उनकी ओर से यह प्रस्ताव दिए जा रहे थे और उनकी ओर से लगातार ये मांग की जा रही थी की मतगणना की तारीख क्योंकि 3 दिसंबर रविवार के दिन है तो इस दिन को बदल दिया जाए और चुनाव आयोग ने अब उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए इस पर फैसला लिया है। और अब इसी मांग पर मुहर लगाते हुए चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को चुनाव नतीजे लाने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि 3 दिसंबर को मिज़ोरम को छोड़कर मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वोटों की गिनती की जाएगी। ये भी बता दें कि मिज़ोरम में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं। मिज़ोरम में 7 नवंबर को मतदान कराया गया था। जीत के लिए किसी भी दल को 21 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!