कटिहार में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, एसडीओ के आदेश का किया उलंघन
By -Md karim Didar
Sunday, December 10, 2023
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होना कटिहार जिले के लिए सामान्य सी बात हो गई है। अब कटिहार के समेली प्रखंड के पोठिया ओपी थाना अंतर्गत छोहार पंचायत के कुसियारी गांव में घटी इस घटना को ही ले लीजिए। यहाँ भी जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें एक पक्ष खुर्शीद आलम का है, जबकि दूसरा पक्ष गालिब अख्तर उर्फ सोनू का है, जिसमें भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। उसके बारे में कहा जा रहा है,के पहले पक्ष खुर्शीद आलम ने आज से 36 वर्ष पूर्व 1987 में इस जमीन का केवाला करवा लिया था और तब से अभी तक इस जमीन पर उन्हीं का कब्जा है और वे इस जमीन का उपयोग भी कर रहे हैं। लेकिन दूसरे पक्ष मोहम्मद गालिब उर्फ़ सोनू ने 2022 में इसी जमीन के एक टुकड़े का अलग से अपने नाम केवाला करवा लिया। तब से लेकर इस जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है।इस जमीनी विवाद को लेकर एसडीओ साहब ने उक्त जमीन पर धारा 144 भी लगा दी थी, लेकिन अफसोस एक पक्ष ने एसडीओ साहब के आदेश की अवहेलना करते हुए जमीन पर कब्जा जमा लिया। अब मामला मारपीट तक पहुँच गया है। हमारी संवाददाता करीम दीदार ने बताया कि घटना का वीडियो कवरेज करने के दौरान एक पक्ष द्वारा उनसे जबरदस्ती वीडियो डिलीट करने की कोशिश की गई।