Toilet के बाहर गंदगी मिलने पर, हेडमास्टर ने बच्चों के हाथ में खोलता हुआ गर्म तेल डाल दिया

Md karim Didar
By -

माँ बाप अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं ताकि वो पढ़े लिखे लेकिन अगर वहाँ उनके बच्चों को बेरहमी से मारा पीटा जाएगा तो भला कौन माता पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजेगा? इस खबर ने एक बार फिर स्कूल के प्रशासन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहाँ पर 25 बच्चों के हाथों में खौलता हुआ तेल डाला गया। देखें रिपोर्ट।

बच्चे स्कूल जाते हैं ताकि वे सही और गलत का फरक सीख सकें, वो डिसिप्लिन में रहना सीखें। हालांकि कई टीचर्स अपने इस कर्तव्य को बखूबी निभाते भी हैं, लेकिन उन्हें सही करने के लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं जिनके कारण वे उनसे ज्यादा सजा के पात्र बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ पर टॉयलेट के बाहर गंदगी मिलने पर एक शिक्षक ने बच्चों के हाथ पर खोलता हुआ तेल डाल दिया। दरअसल, यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ का है। कोंडागांव में स्कूल के टॉयलेट के बाहर गंदगी मिलने पर कक्षा आठवीं की 25 छात्राओं के हाथ गर्म तेल से जला दिए गए। इसके चलते बच्चों के हाथ पर फफोले पड़ गए। आरोप है कि शिक्षकों ने बच्चों को एक दूसरे के हाथ पर गर्म तेल डालने के लिए मजबूर किया। जांच के बाद हेडमास्टर जौहरी मरकाम समेत तीन शिक्षकों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। वहीं एक सफाईकर्मी को भी बर्खास्त किया गया है। बता दें कि पूरा मामला माकड़ी ब्लॉक के ग्राम खैरवाही स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को लंच टाइम में शिक्षक बाहर गए थे। जब लौटे तो देखा कि टॉयलेट के बाहर किसी ने शौच कर दिया है। उन्होंने इस बारे में छात्राओं से जब पूछा तो वे डर गए। आरोप है कि इसके बाद बच्चों के हाथों पर गर्म तेल डालने का आदेश दे दिया, वहीं छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि शिक्षकों ने बच्चों को एक दूसरे पर गर्म तेल डालने के लिए मजबूर किया। वहाँ मिड डे मील का भोजन पकाने के लिए तेल चढ़ाया गया था। उसी को छात्राओं पर डाल दिया गया। वहीं इस मामले के प्रकाश में आने के बाद शिक्षा विभाग ने इस पर संज्ञान लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। तभी तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक और साथ ही एक सफाई कर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है। ब्यूरो रिपोर्ट Rooh E Seemanchal 

Tags:

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!