सांसद द्वारा बंगाल तक जुड़ने वाली सड़क का शिलान्यास, 17 करोड़ की लागत में बन रही हैं, नई सड़क
By -
Sunday, December 10, 2023
आखिरकार सांसद साहब ने पिछले हफ्ते अपने किए वादे को पूरा करना शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह उन्होंने ये ऐलान किया था कि वे हर सप्ताह शनिवार और रविवार को कोई ना कोई शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और आगामी चार महीनों में शिलान्यास और उद्घाटन की बाढ़ ला देंगे। इसी ऐलान के तहत आज सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी ने आजमनगर प्रखंड में मर्बतपुर से लेकर कुशौल तक 14 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। जिसके निर्माण लागत ₹17,98,00,000 बताई जा रही है। सांसद द्वारा किए गए इस शिलान्यास से स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है। ये एक महत्वपूर्ण सड़क है, जो आजमनगर से बंगाल का बॉर्डर को जोड़ेगा।