बारसोई में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर बिना किसी भय की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीती रात 3:00 बजे नगर पंचायत बारसोई की वार्ड नंबर छे अंतर्गत चमड़ा गोदाम चौक पर देखने को मिला, जहाँ अहमद एंड संस की दुकान पर चोरों ने रात को लगभग 3:00 बजे सटर तोड़कर ₹15,000 नकदी सहित लाखों के सामान चोरी कर फरार हो गए।
इस घटना को लेकर जब स्थानीय लोगों ने चौकीदार को फ़ोन किया तो उन्होंने कहा कि हम लोगों का ड्यूटी सुधानीय मोड़, गुमटी और सद्भावना मैदान में लगाया गया है। वहीं इस चोरों की घटना को लेकर स्थानीय लोगों का यहाँ तक कहना है कि दिन के समय तो पुलिस सड़कों पर दिखाई देती है, लेकिन रात्रि में गस्ती सिर्फ खानापूर्ति नाम मात्र की हैं।