गिला मॉन्स्टर के काटने से कोलोराडो के एक शख्स की हुई मौत, वैज्ञानिकों पर उठ रहे हैं, सवाल?

Rooh-E-Seemanchal Staff
By -
कुछ लोग बड़े अजीब होते हैं कोई शेर पालता है तो कोई गिद्ध भी  पालता है वहीं कुछ लोगों के शौक जानकार लोग हैरान रह जाते हैं तो कई बार लोग ऐसे शोक की वजह से अपनी जान भी गवा देते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक छिपकली पालने वाले की मौत हो गई क्या है पूरा मामला पढ़े इस खास रिपोर्ट में
अक्सर लोग घरों में जानवरों को पालने का शौक रखते हैं ज्यादातर लोग कुत्ते पलते हैं तो कुछ लोग खरगोश या फिर बिल्ली लेकिन कभी-कभी कुछ पालतू जानवर ऐसे भी होते हैं जिन्हें पालन खतरों से खेलने जैसा होता है अमेरिका में एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसने अपने घर में छिपकली के रूप में एक जहरीले जानवर गिला मॉन्स्टर रखा था और फिर एक दिन वही पालतू छिपकली अपने ही मालिक की जान के दुश्मन बन गई पालतू छिपकली गिला मॉन्स्टर के काटने से इस शख्स की मौत हो 

रिपोर्ट के अनुसार कोलोराडो के 34 वर्षीय शख्स के पास दो पालतू छिपकलियों थी जो दक्षिणी पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका में पाई जाती है उनका काटना आम तौर पर मनुष्य के लिए जानलेवा नहीं होता है आउटलेट ने आगे कहा कि सोमवार 12 फरवरी को छिपकली ने शख्स को काटा उसकी लंबाई लगभग 12 इंच थी जफर्शन काउंटी के पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया और पिछले शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गई

खबरों के अनुसार कोलोराडो में बिना लाइसेंस के गिला मॉन्स्टर को पालतू जानवर के रूप में रखना अवैध है। जिन्हें रखना भी वेद नहीं है कोलोराडो पार्क और वन्य जीव आपराधिक जांच करता ने बताया कि उन्हें दो गिला मॉन्स्टर को घर से निकलने के लिए कहा गया है उस छिपकली को लैब में ले जाया गया जिसे आदमी को काटा है वहां इसका जहर निकल जाएगा और उसका अध्ययन किया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि इसके काटने से इसके मालिक की मौत क्यों हुई, बता दे की गिला मॉन्स्टर के काटने से हुई आखिरी शख्स की मौत 1930 में दर्ज की गई थी मेडिकल टॉक्सिकोलॉजिस्ट और सरीसृप विशेषज्ञ डॉक्टर नक बेड ऑफ ने बताया कि उनके काटने से सूजन और ब्लीडिंग होती है मौत नहीं होती है लेकिन अब इससे शख्स की मौत की बात से इस छिपकली की काटने पर अब सवाल उठ रहा है कि क्या इसकी जांच ठीक से नहीं की गई थी फिलहाल वैज्ञानिक दल अब इसकी जांच में लग गया है इस खबर को लेकर आपकी क्या राय है हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं

Tags:

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!