जैसे जैसे होली नजदीक आ है वैसे-वैसे शराब की तस्करी बढ़ती जा रही है भले ही बिहार में शराबबंदी है लेकिन शराब तस्कर तो शराब तस्करी करने के लिए अपना जुगाड़ लगा ही लेते हैं चाहे शराब तस्कर कितने भी शातिर क्यों ना हो लेकिन कानून के लंबे हाथों से कहां बचाने वाले हैं होली जल्द आ रही है कटिहार प्रशासन भी शराब तस्करों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं आज 25 फरवरी की मध्य रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार के प्राणपुर क्षेत्र अंतर्गत जूनियर में मध्य निषेध टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस चेकिंग अभियान में एक महिंद्रा पिकअप वैन से कुल 600 लीटर बीयर और 90 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया वहीं मौके से दो अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया इस मामले में मध्य निषेध विभाग के सुपरिंटेंडेंट सुभाष कुमार ने Rooh seemanchal team को बताया कि लोकसभा चुनाव और होली को ध्यान में रखते हुए मध्य निषेध विभाग की ओर से लगातार जिला एवं बिहार बंगाल तथा बिहार झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रमें छापेमारी की जा रही हैं।