बांग्लादेश के विपक्षी पार्टी BNP चला रहे हैं 'India Out' कैंपेन, शेख हसीना ने भारत को लेकर कह दी बड़ी बात...
By -
Friday, April 05, 2024
पड़ोसी देश मालदीव्स में चीन समर्थक सरकार बनने के बाद से भारत के साथ तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है दूसरी ओर एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी भारत विरोधी अभियान इंडिया आउट कैंपेन शुरू हो गया है इस कैंपेन को बांग्लादेश के विपक्षी पार्टी बीएनपी चल रही है और इसे खूब समर्थन भी मिल रहा है भारत के लिए यह एक नई मुश्किल हो सकती है बांग्लादेश के साथ भारत की व्यापक सामरिक और आर्थिक संबंध रहे हैं बांग्लादेश के उदय के साथी भारत की अपने इस पड़ोसी देश के साथ बेहतरीन संबंध रहे हैं अब वहां की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी मालदीप के तर्ज पर भारत विरोधी चैंपियन चल रही है बीएमपी के प्रमुख नेता जनरल राहुल कबीर रिजवी ने हाल ही में इंडिया आउट कैंपिंग के समर्थन में अभियान के दौरान अपनी कश्मीरी शॉल को जला दी थी भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक अच्छी आर्थिक और कूटनीतिक संबंध रहे हैं हालांकि बीएनपी यह आरोप लगा रही है कि भारत हमेशा से शेख हसीना की पार्टी का समर्थन करती है नई दिल्ली ने कभी ढाका का समर्थन नहीं किया भारत विरोधी अभियान में बीएमपी नेता भड़काऊ बयान दे रही है साथ ही भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का भी दावा कर रहे हैं विपक्षी पार्टी बीएनपी के भारत विरोधी अभियान से भारत के लिए मुश्किल हो सकती है पिछले कुछ वर्षों में चीन के साथ बांग्लादेश की साझेदारी बढ़ी है चीन एशिया में अपना दखल बढ़ने की कोशिश लगातार कर रहा है भारत और पाकिस्तान दोनों से भौगोलिक तौर पर करीब होने की वजह से चीन के लिए बांग्लादेश रणनीतिक तौर पर हामी हो गया है चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के लिए भी बांग्लादेश पर नजर रखना जरूरी है वही बांग्लादेश में चलाए जा रहे इंडिया आउट के कैंपेन के बीच बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बड़ा बयान दिया है शेख हसीना ने उन विपक्षी नेताओं के ऊपर बयान देते हुए कहा कि उनकी पत्नियों के पास कितनी भारतीय साड़ियां हैं अगर वह लोग अपने दफ्तर के बाहर अपनी पत्नियों की साड़ियों को जलाएंगे तो ही यह बात सिद्ध होगी कि वह लोग भारतीय सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं वैसे बांग्लादेश में चल रहे इंडिया आउट कैंपेन को लेकर आपकी क्या राय है क्या भारत की विदेश नीति को और बेहतर करने की जरूरत है हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं