बांग्लादेश के विपक्षी पार्टी BNP चला रहे हैं 'India Out' कैंपेन, शेख हसीना ने भारत को लेकर कह दी बड़ी बात...

Rooh-E-Seemanchal Staff
By -
पड़ोसी देश मालदीव्स में चीन समर्थक सरकार बनने के बाद से भारत के साथ तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है दूसरी ओर एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी भारत विरोधी अभियान इंडिया आउट कैंपेन शुरू हो गया है इस कैंपेन को बांग्लादेश के विपक्षी पार्टी बीएनपी चल रही है और इसे खूब समर्थन भी मिल रहा है भारत के लिए यह एक नई मुश्किल हो सकती है बांग्लादेश के साथ भारत की व्यापक सामरिक और आर्थिक संबंध रहे हैं बांग्लादेश के उदय के साथी भारत की अपने इस पड़ोसी देश के साथ बेहतरीन संबंध रहे हैं अब वहां की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी मालदीप के तर्ज पर भारत विरोधी चैंपियन चल रही है बीएमपी के प्रमुख नेता जनरल राहुल कबीर रिजवी ने हाल ही में इंडिया आउट कैंपिंग के समर्थन में अभियान के दौरान अपनी कश्मीरी शॉल को जला दी थी भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक अच्छी आर्थिक और कूटनीतिक संबंध रहे हैं हालांकि बीएनपी यह आरोप लगा रही है कि भारत हमेशा से शेख हसीना की पार्टी का समर्थन करती है नई दिल्ली ने कभी ढाका का समर्थन नहीं किया भारत विरोधी अभियान में बीएमपी नेता भड़काऊ बयान दे रही है साथ ही भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का भी दावा कर रहे हैं विपक्षी पार्टी बीएनपी के भारत विरोधी अभियान से भारत के लिए मुश्किल हो सकती है पिछले कुछ वर्षों में चीन के साथ बांग्लादेश की साझेदारी बढ़ी है चीन एशिया में अपना दखल बढ़ने की कोशिश लगातार कर रहा है भारत और पाकिस्तान दोनों से भौगोलिक तौर पर करीब होने की वजह से चीन के लिए बांग्लादेश रणनीतिक तौर पर हामी हो गया है चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के लिए भी बांग्लादेश पर नजर रखना जरूरी है वही बांग्लादेश में चलाए जा रहे इंडिया आउट के कैंपेन के बीच बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बड़ा बयान दिया है शेख हसीना ने उन विपक्षी नेताओं के ऊपर बयान देते हुए कहा कि उनकी पत्नियों के पास कितनी भारतीय साड़ियां हैं अगर वह लोग अपने दफ्तर के बाहर अपनी पत्नियों की साड़ियों को जलाएंगे तो ही यह बात सिद्ध होगी कि वह लोग भारतीय सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं वैसे बांग्लादेश में चल रहे इंडिया आउट कैंपेन को लेकर आपकी क्या राय है क्या भारत की विदेश नीति को और बेहतर करने की जरूरत है हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!